About Us


...
गिर्राज प्रसाद गुप्ता (BEEO)

अध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षण संस्थान

गंगापुर सिटी

अध्यक्ष की कलम से

सम्माननीय अभिभावक, शिक्षाविद् एवं भविष्य निर्मात्रियो, सादर अभिवादन, विगत तीन दशकों से गंगापुर शहर एवं आस पास के क्षेत्रों के आमजन की सेवा एवं महिला शिक्षोत्थान के प्रति समर्पित अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में 2023-24 के शुभारम्भ के साथ ही नवोन्मेषण की दिशा में कदम बढाते हुए मुझे आप सभी को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि विकास की ओर अग्रसर इस महाविद्यालय में इस सत्र से अनेकों नवाचार हो रहे हैं। वर्तमान मे सम्पूर्ण विश्व व मानवजाति कोविड-19 महामारी से त्रस्त है लेकिन इसका उत्तरदायित्व भी मनुष्य जाति को ही है इस बिन्दु को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय प्रांगण तथा अग्रवाल शिक्षण समिति की उपलब्ध रिक्त भूमि को औषधीय पादपों से पूर्ण करने के संकल्प का प्रारम्भ किया जा रहा है जिससे कि महाविद्यालय एवं संबंधित इकाइयों में इन महत्वपूर्ण पादपों का ज्ञान व लाभ हमारी बालिकाओं तथा गंगापुर सिटी को मिल पायें। इसी (कोविड काल) को अवसर के रूप में देखते हुए महाविद्यालय ने अपनी शिक्षा पद्धति का आधुनिकीकरण करते हुए श्रव्य-दृश्य साधनों (ऑनलाईन) के माध्यम से शिक्षा प्रसारण का शुभारम्भ किया है। इसके उपयोग से बालिकाओं को घर रहकर भी शिक्षा दी जा सकेगी। सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु के रूप में संस्था के मिशन व विजन को परिभाषित करते हुए वैश्विक समुदाय द्वारा सन् 2015 में एजेन्डा 2020 में निर्धारित सत्रह सतत् विकास लक्ष्यों को समिति उद्देश्यों में सम्मिलित किया गया है। इनमें महाविद्यालय द्वारा दो लक्ष्यों - लक्ष्य 4 (उत्कृष्ट शिक्षा) व लक्ष्य 5 (जेन्डर समानता) को केन्द्रित किया गया है। मैं आशा करता हूॅ कि महाविद्यालय द्वारा उठाये गये इन कदमों में समस्त जन समूह न केवल अपनी भागीदारी अपितु अपने क्षेत्र की एक भी बालिका उत्कृष्ट शिक्षा से वंचित न रहें, इसे सुनिश्चित करेंगे। आप सभी के इस सहयोग को प्रोत्साहित करने हेतु महाविद्यालय को विद्याविदों से जोडा गया है एवं उच्च शिक्षित समूह को शिक्षकों के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसका लाभ निश्चित ही हमारे क्षेत्र के समस्त जन मानस को मिलेगा। यह सत्र महाविद्यालय ही नहीं अपितु गंगापुर शहर के शिक्षा क्षेत्र में एक नव क्रान्ति का आरंभ करेगा, इसी आशा के साथ आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि इस शिक्षा संकुल का लाभ आप सभी लेवें। आपकी सेवा में गिर्राज प्रसाद गुप्ता (BEEO) अध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षण संस्थान, गंगापुर सिटी