About Us


अग्रवाल कन्या महाविद्यालय

सभी समाज एवं वर्ग की छात्राओं को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जुलाई-1984 में अग्रवाल शिक्षण संस्थान का उदय हुआ और 15 अगस्त, 1989 को 52 छात्राओं से महाविद्यालय प्रारम्भ किया गया। राजस्थान के पूर्वांचल में सवाई माधोपुर जिले के अन्तर्गत गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन से 3 किलो मीटर दूर जयपुर रोड पर यह महाविद्यालय स्थित है। जो अग्रवाल समाज के अद्वितीय योगदान द्वारा निरन्तर स्थापना से वर्तमान तक महिला शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व जागृति लाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है।वर्तमान में महाविद्यालय में छात्राऐं अध्ययनरत है। महाविद्यालय से विगत वर्षों में अध्ययन पूर्ण कर चुकी हजारों छात्राएँ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं तथा अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। महाविद्यालय में कला, वाणिज्य और विज्ञान विषयों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। सजग प्रबन्धन, कुशल नेतृत्व, सुयोग्य प्रशासन, अनुभवी-कर्मठ-योग्यताधारी व्याख्याताओं द्वारा दी जा रही शिक्षा के फलस्वरूप पिछले कई वर्षों से लगातार इस महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग शत-प्रतिशत रहा है। कोटा विश्विद्यालय, कोटा के अन्तर्गत इस महाविद्यालय की विशिष्ट पहचान कायम है। प्रतिवर्ष विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दो इकाई संचालित है, जिनमें छात्राएँ भाग लेकर राज्य स्तर तक पुरस्कृत हुई हैं एवं महाविद्यालय को भी राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया है तथा महाविद्यालय को सत्र 2016 में NAAC द्वारा पुर्नमूल्यांकन में B++ ग्रेड प्राप्त हुई है जो अत्यन्त ही गौरव का विषय है। छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु महाविद्यालय परिसर में स्वच्छ एवं हवादार छात्रावास, केन्टीन, खेल के मैदान, कम्प्यूटर प्रयोगशाला, सुव्यवस्थित विशाल कक्षा-कक्ष एवं प्रायोगिक प्रयोगशालाएँ स्थापित है। तथा इस सत्र से प्रबंधन द्वारा नयी पहल करते हुए छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु परिसर में ही विषय विशेषज्ञों द्वारा गणित, अंग्रेजी, रीजनिंग व विज्ञान सहित सभी विषयों की तैयारी करवाई जायेगी तथा छात्राओं को रोजगार के अवसर सृजित करने का यह श्रेष्ठ प्रयास संभव हो सकेगा। यह महाविद्यालय ज्ञान के सृजन और शिक्षा के निरन्तर प्रचार एवं विकास तथा उच्च आदर्शो एवं मूल्यों के प्रति पूर्णतः समर्पित हैं। तथा ‘शिक्षित बेटी-समृद्ध राष्ट्र’ की परिकल्पना को साकार करने में प्रयासरत है।

0 Certified Teachers
0 Students
0 Courses
0 Awards Won